Search
Close this search box.

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करें जन प्रतिनिधि : प्रभारी मंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अविनाश रंजन की रिपोर्ट

  • 20 सूत्री की बैठक संपन्न

बिहार वैशाली हाजीपुर न्यूज। माननीय मंत्री, ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री, वैशाली श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से ढेर सारी लोक कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम चला जा चलाए जा रहे हैं। जानकारी के अभाव में आम जन इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व है कि वे इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार अपने क्षेत्र में करें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। वे आज वैशाली जिला सभागार, हाजीपुर में आयोजित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि यदि उनके क्षेत्र की कोई समस्या हो या कोई भी शिकायत हो तो वे लिखित रूप से जिला पदाधिकारी को दें। इसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा।
इसके पहले जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने प्रभारी मंत्री का स्वागत करते बताया कि जिला स्तर पर सभी योजनाओं की समीक्षा नियमित अंतराल पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज की समीक्षा बैठक के लिए सभी विभागों द्वारा प्रतिवेदन तैयार किया गया है, जो पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके उपरांत माननीय मंत्री के निर्देश पर विभागों द्वारा एक-एक कर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्य प्रगति को बताया गया।
सबसे पहले कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत पूरे जिला में कुल 19276 कृषि कनेक्शन कराए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए लक्ष्य के विरुद्ध 44% उपलब्धि कर ली गई है। जननी बाल सुरक्षा अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध 90% उपलब्धि का ली गई है। ओपीडी में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।
डीपीएम (जीविका) ने बताया कि जिले में 37407 स्वयं सहायता समूह गठित है, इनमें से 35250 समूह का बैंकों में बचत खाता भी है। जीविका द्वारा दीदी की रसोई का भी संचालन किया जा रहा है। आपूर्ति विभाग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वैशाली जिला में 1860 जन वितरण प्रणाली की दुकानें हैं तथा कुल राशन कार्डों की संख्या
6,16202 है। इसके तहत लाभुकों की संख्या 26 लाख से ज्यादा है।
महा प्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएमईजीपी योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई। समाज कल्याण विभाग के प्रभारी पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना आदि के बारे में जानकारी दी।
डीपीओ (आईसीडीएस) द्वारा बताया गया कि जिले में 3769 आंगनबाड़ी केंद्र क्रियाशील है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय हाजीपुर में संचालित है। जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास महुआ में संचालित है।
अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत चिन्हित छात्रों की संख्या 800 है और लाभार्थियों की संख्या 481 है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक योजना तथा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना सहित अनेक योजनाएं संचालित है।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि यंत्रीकरण योजना, डीजल अनुदान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, खरीफ बीज वितरण योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रदर्शनी, किसान मेला, किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा पशुपालन प्रक्षेत्र से संबंधित योजनाओं यथा टीकाकरण, ईयर टैगिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत अभी तक 8230 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए गए है। उन्होंने कहा कि 44 पंचायत सरकार भवन निर्मित है और 11 पंचायत सरकार सरकार भवन निर्माणाधीन है।
श्रम अधीक्षक ने बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, बिहार शताब्दी और असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना एवं छात्रवृत्ति अनुदान योजना के बारे में बताया।
जिला योजना पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना तथा सांसद योजना के बारे में जानकारी दी।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा हर घर नल का जल, चापाकल निर्माण एवं मरम्मती योजना के बारे में बताया गया। आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा आपदा और इससे बचाव के लिए किए जा रहे उपाय के बारे में बताया गया। प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व द्वारा ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, जमाबंदी पंजी में आधार सीडिंग एवं भू अर्जन आदि के बारे में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, पौधारोपण कार्यक्रम के बारे में डीआरडीए प्रभारी द्वारा बताया गया।
वन विभाग के पदाधिकारी द्वारा जल जीवन हरियाली एवं वृक्षारोपण की जानकारी दी गई।
समीक्षा के उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री ने जिला में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों पर संतोष जताया और जन प्रतिनिधियों से आग्रह कि सरकार की जनोपयोगी सभी कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाए।
बैठक में वैशाली के विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल, महनार की
विधायिका श्रीमती बीना सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर परिषद के सभापति के साथ कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संयोजन डीडीसी श्री शम्स जावेद अंसारी ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह ने की।

Leave a Comment

और पढ़ें