Search
Close this search box.

जमकर हुई बरसात ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें डूडा द्वारा कराए गए कार्यों की खुली पोल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)

चोपन/ सोनभद्र – बिते वुधवार की देर रात जमकर हुई बरसात ने जहां एक तरफ खेती किसानी के लिए फायदेमंद रहा तो वही दूसरी तरफ लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली रही वुधवार की रात में लगभग दो बजे तेज़ गरज और चमक के साथ जमकर बरसात शुरू हुई तो लगभग तीन घंटे बाद समाप्त हुई जिसके बाद कई जगह जलजमाव हो गया तो कहीं घर गिरने के कगार पर पहुंच गया आदर्श नगर पंचायत चोपन के अवकाश नगर में आरओ प्लांट के पास बीती रात अंकुर भारती के घर का कुछ हिस्सा नाली के पानी के तेज बहाव की वजह से ध्वस्त हो गया बताया जा रहा है कि डूडा विभाग से नाली का निर्माण कराया गया था जो तेज बरसात होने की वजह से ध्वस्त हो गया हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई जबकि अभी भी खतरा बरकरार है जिसके बाद अवकाश नगर निवासियों में डूडा विभाग के द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है यहीं नहीं विस्तारित क्षेत्र वार्ड नंबर नौ एवं वार्ड नंबर दो में भी डूडा विभाग द्वारा अधूरे नाली निर्माण कार्य के चलते बरसात के दिनों में रहवासियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश है वहीं इस बाबत डॉ बृजेश सिंह नेशनल चैयरमैन मानवाधिकार विंग व चीफ सेक्रेटरी केंद्रीय लोक शिकायत जांच संस्थान लखनऊ ने बताया कि अवकाश नगर निवासियों ने समस्या को लेकर लिखित शिकायत हमको दर्ज कराई है जिसको लेकर बहुत जल्द जिलाधिकारी व संबंधित मंत्रालय लखनऊ से मिलकर इस बाबत बात की जायेगी और डूडा विभाग द्वारा मानकों की अनदेखी कर जो भी कार्य कराये गये हैं उसका स्थलीय निरीक्षण कराकर दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी करवाई जायेगी | बताते चलें कि नगर पंचायत अंतर्गत पिछले दो-तीन वर्षों में डूडा विभाग द्वारा लाखों की लागत से विभिन्न जगहों पर नाली निर्माण कार्य कराया गया जहां मानकों की अनदेखी कर कार्यों को कराया गया है जिसका दंश रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है अब देखना होगा कि क्या इस समस्या का निदान होता है या फिर हवा-हवाई बन कर ही रह जाता है|

Leave a Comment

और पढ़ें