Search
Close this search box.

NASA के रोवर ने चीरा मंगल की चट्टान का सीना. मंगल की चट्टान के अंदर क्या मिला?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)

राष्ट्रीय/ नई दिल्ली। नासा के क्यूरियोसिटी रोवर (Curiosity Rover) ने अनजाने में ही मंगल ग्रह की एक चट्टान को तोड़ दिया. भीतर जो पीली चीज नजर आई, उसने धरती पर वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया. यह पीली चीज सल्फर के क्रिस्टल हैं. मंगल पर पहली बार सल्फर के क्रिस्टल मिले हैं. वैसे तो मंगल ग्रह पर सल्फेट काफी आम है, लेकिन यह पहली बार है कि लाल ग्रह पर सल्फर अपने शुद्ध तत्व रूप में पाया गया है.

क्यूरियोसिटी रोवर, मंगल पर भेजी गई चलती-फिरती प्रयोगशाला है. 899 किलोग्राम वजनी यह रोवर जब मंगल पर चहलकदमी करता है तो धमक के साथ आगे बढ़ता है. Curiosity Rover ने यह खोज मई 2024 में की थी. वह कुछ चट्टानों से गुजर रहा था और उनमें से एक अचानक दो टुकड़े हो गई. गेडिज़ वालिस चैनल यानी वो जगह जहां यह चट्टान गलती से दबकर टूटी, वह ऐसी तमाम चट्टानों से भरी पड़ी है क्यूरियोसिटी की इस खोज से यह संकेत मिलते हैं कि मंगल पर कहीं-कहीं सल्फर अपने शुद्ध तत्व रूप में, भारी मात्रा में मौजूद हो सकता है.

Leave a Comment

और पढ़ें