Search
Close this search box.

यश योग सेवा समिति ने कराई योग की लिखित परीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)

एटा। योग की लिखित परीक्षा जिलाधिकारी सभागार पार्क एटा में यश योग सेवा समिति द्वारा कराई गई । परीक्षा देने के लिए योग परीक्षार्थी अपने-अपने घर से कापी रखने को फट्टा के साथ पेन साथ लेकर आए थे। परीक्षार्थी की उमर का कोई बंधन नहीं था। सभी योगीजन एक जैसी ड्रेस में शामिल हुए थे। उनके चेहरे की खुशी और प्रसन्नता योग शिविर की शोभा बढ़ा रही थी। उन्होंने योग प्राणायाम ध्यान आसनों के सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर सहज और सुगमता से हल किए। किसी भी परीक्षार्थी ने नकल करने का प्रयास नही किया। क्योंकि परीक्षक मुस्तेदी से परीक्षा के समय तैनात रहे थे। योग प्रशिक्षक यश वीर सिंह चौहान ने बताया की योग शिविर में योग की लिखित शारीरिक मौखिक परीक्षा कराया जाना चाहिए। ताकि प्रतियोगिता कराकर योगी की योग शक्ति का आकलन हो सके। तथा योगी के अंदर आत्म विश्वास और उत्साह बड़े और योग के प्रति जागरूक हो। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद रविवार सुबह 5:30 बजे से 2/6/24 को शारीरिक परीक्षा का आयोजन जिलाधिकारी सभागार पार्क एटा पर कराया जायेगा। जो भी परीक्षार्थी परीक्षा देने से किसी कारण से रह गए हैं, उनको 2/6/24 को होने बाली परीक्षा में शामिल करके लिखित शारीरिक मौखिक परीक्षा करके विश्व योग दिवस समारोह में प्रमाण पत्र दिया जाएगा। आप सभी लोग विश्व योग दिवस की तैयारी को आमंत्रित हैं। परीक्षा में शामिल होकर प्रमाण पत्र प्राप्त करे।

Leave a Comment

और पढ़ें