Search
Close this search box.

योग प्रेमियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एटा से निशा कांत शर्मा की विशेष रिपोर्ट

मतदान जागरूकता अभियान के अंर्तगत जिलाधिकारी सभागार पार्क एटा उत्तर प्रदेश पर सभी योग प्रेमियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। माया देवी गर्ल स्कूल की शिक्षिका शिल्पी गुप्ता ने सभी योग प्रेमियों को 7/5/2024 को प्रात काल पूरे परिवार एवं पड़ोसी के साथ मतदान केंद्र पर जाकर सबसे पहले अपने अपने मत का प्रयोग करने का आहवान किया है । उन्होंने कहा कि यह मौका पांच साल बाद मिलता है। जब आप अपने सुयोग्य कर्मठ प्रतिनिधि चुन सकते है यदि आप अपने मत का प्रयोग नहीं करते तो कोई भी गुंडा मवाली अयोग्य अय्याश भ्रष्टाचारी रिश्वत लेने वाला व्यक्ति लोक सभा में प्रतिनिधि चुन लिया जाएगा। जिसका खामियाजा पांच साल तक आपको ही उठाना पड़ता है। इसलिए सभी लोग अपने अपने मत का प्रयोग अवश्य करें यश योग सेवा समिति ने सभी योग प्रेमियों देश के लोगो से मतदान केंद्रों पर जाकर अपने अपने मत का प्रयोग करने को तैयार रहने को कहा है ताकि आप अपने मत का सदुपयोग कर सके आप चुना गया प्रतिनिधि पांच साल तक आपके सामने रहकर आपके लोकसभा क्षेत्र का विकाश कर सके आप को जरूरत पर आपको मिल सके ओर आपके काम आ सके योग प्रशिक्षक यश वीर सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 6/5/20240को मतदान जागरूकता अभियान की जिला आइकन राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय प्रात 6 बजे जिलाधिकारी सभागार पार्क एटा योग शिविर में पधार रही हैं वह मतदाता जागरूकता अभियान के अंर्तगत सभी मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने को आहवान के साथ सभी को मतदान को प्रेरित करती हुई। सपथ भी दिलाएगी आप सभी से निवेदन है। आप सभी लोग 7/5/2024 को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का सदुपयोग करें।

Leave a Comment

और पढ़ें