Search
Close this search box.

20 लीटर कच्ची देशी महुए की शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (सोनभद्र)

थाना बभनी पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

 •कब्जे से शराब बनाने के उपकरण मय एक प्लास्टिक की जरिकैन में 20 लीटर कच्ची देशी महुये की शराब बरामद।

 •लगभग पच्चहत्तर किलो लहन नष्ट किया गया

बभनी (सोनभद्र)। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक आप0 सोनभद्र महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बभनी के नेतृत्व में थाना बभनी पुलिस द्वारा सागोबांध तिराहा पर मामूर के दौरान मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 22.04.2024 को सांगोबांध अशर्फीलाल के मकान के पास से समय करीब 14.10 बजे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की जरिकैन में 20 लीटर कच्ची देशी महुये की शराब मय शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मौके से पच्चहत्तर किलो लहन नष्ट किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-54/2024 धारा 60(2) आब0 एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । बभनी पुलिस के इस सराहनीय कार्य से मादक द्रव्य की तस्करी पर अंकुश लगेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरज कुमार यादव पुत्र अशर्फीलाल उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम(गवारीटोला) सागोबांध थाना बभनी जनपद सोनभद्र
बरामदगी
1. एक प्लास्टिक की जरिकैन में 20 लीटर कच्ची देशी महुये की शराब मय शराब बनाने के उपकरण एवं मौके पर पच्चहत्तर किलो लहन नष्ट किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.उ0नि0 वीरबहादुर चौधरी, 2.उ0नि0 राम अवतार यादव, 3.हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह, 4.हे0का0 रामअशीष यादव, 5.का0 जितेन्द्र कुमार, 6.म0आ0 नीलम देवी थाना बभनी सोनभद्र

Leave a Comment

और पढ़ें