चैती नौ रात के साथ साथ माता के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की लगने लगी है भीड़। शुक्रवार को माता की सप्तमी के अवसर पर सिंदरी के सेन्ट्रल दुर्गा पूजा पंडाल में अनेकों नेता एवं भक्त गणों ने माथा टेका और पूजा अर्चना की। पूजा कमीटी के द्वारा नेतागणों को किया गया सम्मानित।