रिपोर्ट: राजेश कुमार शास्त्री (सिद्धार्थनगर)
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौखड़ा में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में बीती रात वन गमन का दृश्य दिखाया गया भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता के बन जाते ही अयोध्या सुनी हो गई सभी अयोध्यावासी दुखी हो गए कार्यक्रम में दिखाया गया कि महाराज दशरथ अपने दरबार में बैठकर शीशे में अपना मुख देखे हैं तथा गुरुदेव वशिष्ठ से आज्ञा लेकर राम को राजा बनाने का फैसला लेते हैं जिसकी सूचना पूरे अयोध्या में फैला दी जाती है।
प्रजाजन भी काफी खुश हो जाते हैं कि अब तो राम राजा होंगे लेकिन उधर मंथ्रा को इस बात से काफी दुख होता है वह कैकई के पास जाती है और उनको सारी बात बताती है कैकई पहले इंकार करती है लेकिन बाद में मंतरा की कहां मान जाती है और कोप भवन में चली जाती है जहां राजा दशरथ जाते हैं और कैकई उनसे दो वरदान मांगती है कहती है कि पहले राम का सौगंध खा लीजिए उसके बाद वरदान दीजिए जब दशरथ जी राम का सौगंध खा लेते हैं तब कैकई कहती है कि उसके पुत्र भारत को राजतिलक तथा राम को 14 वर्ष का वनवास हो दशरथ जी काफी दुखी हो जाते हैं तथा अचेत अवस्था में हो जाते हैं कैकई महामंत्री सुमंत से रामचंद्र जी को बुलवाती है तथा उनसे पूरी बात बताती है रामचंद्र जी बन जाने के लिए तैयार हो जाते हैं वह कौशल्या के पास जाते हैं जहां सीता भी उनके साथ बन के लिए तैयार हो जाती है उधर लक्ष्मण भी अपनी मां से आज्ञा लेकर वनवास के लिए राम और सीता के साथ चल देते हैं दशरथ जी जब तीनों को देखते हैं तो काफी दुखी होते हैं लेकिनकैकई सबको बनवासी वस्त्र पहनकर महामंत्री सुमंत के साथ वन मेंभेज देती है राम को बन जाता देख अयोध्यावासी भी उनके पीछे चल देते हैं सभी लोग श्रृंगवेरपुर पहुंचते हैं जहां रात हो जाती है सब लोग विश्राम करते हैं तब श्री रामचंद्र जी अयोध्या वासियों को सोता हुआदेखकर सुमंत से रथ तैयार कर आगे को ले चलने को कहते हैं सुमंत रथ पर बैठ कर उन्हें गंगा नदी के पास पहुंचा देते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष लव कुश ओझा ,डॉक्टर हेमंत चौरसिया, रिशु सिंह, शिव मुकुंद सिंह, अरुण कुमार सिंह, मंगल हलवाई, मंटू गुप्ता, अर्जुन अर्क बंसी, विनोद ,धीरू ,जयशंकर मिश्रा, प्रेम रावत ,भारत यादव, बजरंग मिश्रा, राजमणि पांडे, शिवम कसौधन, रामदेव मौर्य, अजय देव , बजरंगी कौशल, मुरली सोनी ,मुन्ना गुप्ता ,रामू गुप्ता ,पप्पू मोदनवाल ,रवि, मोहित, जिगर ,मोहम्मद शाहिद, सफात हुसैन ,राकेश कुमार, डॉक्टर प्रदीप कुमार ,गोपाल अर्कवंशी ,विवेक अर्कवंशी , किन्नर गोल्डी की टीम सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन ठाकुर प्रसाद मिश्र ने किया।