Search
Close this search box.

रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे ईंट पत्थर जिससे एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से हुए घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

लखीमपुर खीरी। के थाना मझगई के अंतर्गत मजरा बुद्धा पूरवा ग्राम सभा गंगा बेहड़ में रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट जिसमें एक पक्ष के लोगों को गंभीर रूप से लगी चोटे प्रथम पक्ष के रामनरेश बाबा जो लड़ाई में गंभीर रूप से हुए घायल वही एक व्यक्ति के सर पर लगी चोट जिसमें तीन टांके भी लगे हैं शारदा प्रसाद उक्त भाई गण पुत्र स्वर्गीय कामता प्रसाद सुंदरलाल पुत्र हिरालाल के घर के रास्ते पर जिस पर सरकारी खड़ंजा भी गिरा हुआ है। पीड़ित पक्ष का कहना है उसी रास्ते पर शरावन (पटेला) जिसको दूसरे पक्ष के लोग उसको रास्ते से फेंक कर कब्जा करने के नियत से आए थे जिसके चलते मारपीट हुई दूसरे पक्ष के अनिल पुत्र ब्रह्मदिन, जगदीश प्रसाद यादव पूर्व प्रधान व नंदकिशोर पुत्र प्यारेलाल, रमेश पुत्र राम अवतार, रामनिवास पुत्र छोटेलाल व उनके परिवार के लोग लाठी डंडे ईंट ट पत्थर व धार दार हथियार से लैस होकर पीड़ित के घर आकर मारपीट किया जिससे आई गंभीर चोटे पीड़ित पक्ष जिसका मेडिकल करवा कर थाना मझगई में प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखवाई है
वही पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस द्वारा मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से मुकदमा न दर्ज करके दोनों पक्षों पर क्रॉस केस कर दिया है और पीड़ित पक्ष का कहना है अगर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकरण नहीं हुआ तो डीएम महोदया खीरी के यहां जाकर इंसाफ के लिए गुहार लगाएंगे

Leave a Comment

और पढ़ें