Search
Close this search box.

जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मैनेजिंग डायरेक्टर BMF – डॉ० अजीत कुशवाहा की रिपोर्ट।

सोनभद्र। जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, राबर्टसगंज – सोनभद्र, उ.प्र. के प्रांगण में आयोजित किया गया । जिसमें सेंट ए.बी.आर. पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं नें , शिक्षक गजेन्द्र सिंह व शिक्षिका संस्कृति पाण्डेय के निर्देशन में प्रतिभागी हुए। जिसमें सिनियर वर्ग में नंदिनी शुक्ला कक्षा 12A व अमृतांशु कक्षा 11A नें तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जूनियर वर्ग में रूद्रेश शुक्ला 10A व अक्षत गुप्ता 10A नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों को मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र महोदया सुश्री जागृति अवस्थी द्वारा श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय श्री बद्रीनाथ सिंह व श्रीमान् जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह जी की उपस्थिति में मेडल व 2000 -2000 रूपये (कुल 4000 रूपये) देकर पुरस्कृत किया गया । सिनियर वर्ग के छात्रों नें हमारे समाज में दृष्टिबाधित लोगों को आसानी से चलनें फिरनें के लिए सेंसरयुक्त छड़ी व चश्में का उत्कृष्ट मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया था। जिससे समाज में दृष्टिबाधित लोगों को लाभ मिल सके।
जूनियर वर्ग के छात्रों नें भी बहुत उत्कृष्ट व उपयोगी मॉडल को प्रस्तुत किया , जिससे बिना किसी की उपस्थिति के ऑटोमेटिक पौधों में सिंचाई की सुविधा व आद्रता मोबाईल से ही माप करके कहीं से कहीं भी मोबाईल से ऑपरेट कर सकते हैं। जिससे पौधे सूखनें न पायें।
जनपद सोनभद्र के कुल लगभग 90 विद्यालयों नें इस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें से सेंट ए.बी.आर. पब्लिक स्कूल रेनुकूट के दोनों वर्गों में तृतीय स्थान पूरे जनपद में प्राप्त किया है। पूरे विद्यालय में हर्षोल्लास एवं खुशी का माहौल है।

Leave a Comment

और पढ़ें