Search
Close this search box.

आपरेशन जागृति फेज-वन की अप्रत्याशित सफलता के बाद आज से शुरू हुआ फेज-टू,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • आपरेशन जागृति फेज-वन की अप्रत्याशित सफलता के बाद आज से शुरू हुआ फेज-टू,
  • जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में चलाया गया ऑपरेशन जागृति फेज टू अभियान,
  • महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वालंबन हेतु एक सघन आउटरीच प्रोग्राम

आगरा। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा महोदया श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन जागृति 2.0” अभियान के तहत आज दिनांक 24.06.2024 को *थाना कोतवाली नगर के सुनहरी नगर कॉलोनी व काशीराम आवासीय कॉलोनी, थाना कोतवाली देहात के ग्राम नगला केवल तथा लालपुर, थाना बागवाला के ग्राम शेखपुरा तथा भटमई, थाना मारहरा के ग्राम हयातपुर माफी व ग्राम सिरसा बदन, थाना मिरहची के ग्राम दौलतपुर खंगारपुर ग्राम यादगारपुर थाना पिलुआ के ग्राम बरई तथा ग्राम भदवास, थाना सकीट के ग्राम पंचायत सकीट तथा कुल्ला हबीबपुर, थाना मलावन के ग्राम पंचायत मलावन तथा सैदपुर, थाना रिजोर के ग्राम पंचायत रिजौर तथा नगला भजुआ थाना जलेसर के कस्बा जलेसर नगर पालिका तथा सिमराऊ, थाना अवागढ़ के ग्राम पंचायत रुद्रपुर, थाना निधौली कला के कस्बा निधौली तथा गांव मरगायां, थाना सकरौली के ग्राम जरानी कला तथा इसौली, थाना अलीगंज के ग्राम दाऊदगंज तथा नकटई खुर्द, थाना जैथरा के ग्राम धूमरी तथा समोगर, थाना राजा का रामपुर के ग्राम नगला गनू तथा पहरैया, थाना नयागांव के ग्राम अलीपुर तथा अमोघपुर भाटान, थाना जसरथपुर के ग्राम तोसैया तथा ग्राम देवतरा* में गोष्ठी आयोजित कर, महिलाओं एवं बालिकाओं, छात्र एवं छात्राओं तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों से संवाद स्थापित कर उनको जागरूक किया गया, साथ ही गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले लोगों से फीडबैक भी लिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें